26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद उपाध्यक्ष की गयी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 व विपक्ष में पड़े छह वोट

जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 व विपक्ष में छह वोट पड़े. इस तरह उपाध्यक्ष की कुर्सी छीन गयी

खगड़िया. जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. चुनाव की तिथी अभी घोषित नहीं हुई है, नियम के मुताबिक अगले 15 दिनों के भीतर नए उपाध्यक्ष के चयन के लिए तिथि का एलान किया जायेगा. बताया जाता है कि जिला परिषद उपाध्यक्ष श्वेत शिखा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम अमित कुमार पांडे की मौजूदगी में पहले चर्चा फिर वोटिंग हुई. जानकारी के मुताबिक जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 व विपक्ष में छह वोट पड़े. इस तरह उपाध्यक्ष की कुर्सी छीन गयी. मालूम हो कि जिप उपाध्यक्ष श्वेत शिखा ही अध्यक्ष के प्रभार में हैं. अविश्वास प्रस्ताव में हुई वोटिंग में मिली हार के बाद इन्हें उपाध्यक्ष के साथ-साथ जिप अध्यक्ष के पद से भी हटना पड़ेगा.

आरंभ से ही पलड़ा भारी रहा विपक्षी का

बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई. सभी जिप सदस्यों को पहले ही पत्र भेजकर ससमय बैठक में भाग लेने को कहा गया था. पूर्व निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार बुधवार को सभी जिप सदस्य समाहरणालय पहुंचे. यहां पहुंचने के साथ ही यह लगने लगा कि विपक्षी ( अविश्वास प्रस्ताव के समर्थक) का पलड़ा भारी है. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आए सभी 11 जिप सदस्य एकजुट होकर समाहरणालय पहुंचे थे. वहीं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में आए सदस्यों की संख्या कम थी. बैठक में उपाध्यक्ष के विपक्ष में जिप सदस्य निकिता कुमारी, प्रियदर्शना सिंह, रजनीकांत, पूनम देवी, मंजू चौरसिया, प्रियंका कुमारी, जवाहर कुमार, अनिल तांती, शबनम कुमारी, पुनिता देवी व रिमझिम कुमारी ने वोट किया. जबकि जिप उपाध्यक्ष श्वेत शिखा पक्ष में चंदन कुमार, सत्य नारायण पासवान, जय प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार, प्रतिभा कुमारी ने वोट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें