जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:59 PM

37 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित गोगरी. राष्ट्रीय इंटर विद्यालय गोगरी के मैदान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में 100 मीट, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर 3000 मीटर, 5000 मीटर दौड़, शॉट पुट लॉन्ग जंप हाई जंप सहित कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 37 सफल प्रतिभागिता को राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है और उन सभी को मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया गया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, आयोजक सचिव कुर्मी टोला निवासी रितेश कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रिंस कुमार और एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रशिक्षक व राज्य स्तरीय कोच रवि रोशन कुमार, प्रशिक्षक राज्य स्तरीय खिलाड़ी कविता कुमारी और तकनीकी पदाधिकारी के तौर पर नीतीश कुमार, रणधीर कुमार, नीरज कुमार, सचिन कुमार, आयोजक सचिव रितेश कुमार आदि की अहम भूमिका रही. सचिव रितेश कुमार ने बताया कि गोगरी में पहली बार एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मौके पर दिव्यांगजन कल्याण समिति समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान, संजीव कुमार संजय, रामानंद कुमार, धनिक लाल दास, विजय सिन्हा, किशोर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version