बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कैजरी पंचायत के वार्ड एक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सिकंदर सादा के गर्भवती पुत्री की बीते गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ते ही पीड़ित परिजनों में हड़कंप मच गई. आनन फानन पीड़ित परिजनों ने उसे एपीएचसी पीरनगरा में भर्ती कराया गया. लेकिन एपीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देख तत्काल उसे रेफर कर दिया. वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे पीड़ित परिजन जब उसकी समुचित इलाज करवा पाने में असमर्थता जताई तो सूचना पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव उक्तस्थल पहुंचकर प्रसव पीड़ा से तड़प रही पीड़िता को अपने निजी वाहन से तत्काल एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती करवाए. उक्त प्राइवेट क्लिनिक में उनके पुत्री का बड़ा ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया गया. श्री यादव के देखरेख में सुरक्षित जच्चा बच्चा को देख वार्ड प्रतिनिधि श्री सादा ने उनके सहयोग की जमकर सराहना की. मौके पर समाजसेवी गृस कुमार रंजन ,जयशंकर सुमन समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीण उक्त जरूरतमंद परिवार के आवश्यक सहयोग में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है