दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांशु व सुहानी ने मारी बाजी
दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांशु व सुहानी ने मारी बाजी
मानसी. नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में मंगलवार को मानसी नगर पंचायत स्थित खेल मैदान में बच्चाें के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आठ वर्ष के ऊपर के बच्चों ने भाग लिया. यशवंत ने कहा कि उम्र के अनुपात के हिसाब से सभी को दौड़ना चाहिए, दौड़ने से ग्रोथ हार्मोन का उत्पादन बढ़ता है, जिससे हमारी मांसपेशियां मजबूत होती है, वजन कम होता है, तनाव, चिंता, उदासी पन कम होता है, नींद अच्छी आती है, हार्ट मजबूत होता है, ब्लडप्रेशर कंट्रोल होता है, दौड़ने से स्वस्थ हड्डी और भी मजबूत होता है. दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर दिव्यांशु कुमार, दूसरे स्थान पर आदित्य कुमार, तीसरे पर अनिष राज रहें. बालिका वर्ग में प्रथम सुहानी कुमारी, द्वितीय आकृति प्रिया, तृतीय स्थान पर रानी कुमारी रहीं. नशा मुक्त भारत के बैनर तले यह 20 वां दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. सभी सफल तीन- तीन धावक को राजमाता माधुरी देवी ट्रस्ट आवास बोर्ड की ओर से प्रमाण पत्र, मैडल और सभी प्रतिभागी को पाठ्य सामग्री देकर मुख्य अतिथि नशा मुक्त भारत मानसी के प्रखंड सचिव अजित कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि शिक्षक अरविंद कुमार के हाथों से पुरस्कृत किया गया. मौके पर मौजूद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामविनय यादव, इन्द्रभुषण कुमार, सिकन्दर यादव, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है