हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में दीपावली पर्व संपन्न
रंग बिरंंगी रोशनी व पारंपरिक मिट्टी के दीये से जगमगा उठा शहर
रंग बिरंंगी रोशनी व पारंपरिक मिट्टी के दीये से जगमगा उठा शहर
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में दीपोत्सव हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. गुरुवार की देर शाम रंग बिरंगे रोशनी एवं पारंपरिक मिट्टी के दीये से शहर समेत ग्रामीण इलाका जगमगा उठा. वहीं बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की. जबकि परंपरा के मुताबिक चिह्नित परिवार के लोगों ने हुक्का पाती का रस्म पूरी कर इसके महत्ता से बच्चों से अवगत कराया वहीं शहर समेत ग्रामीण इलाकों के बच्चे मिट्टी के घरौंदे की परंपरा भूल घरों में रंगोली बनाकर इसकी खूबसूरती से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावे कारोबारी विधि विधान से भगवान गणेश एवं मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. हालांकि छिटपुट घटनाओं को छोड़ इलाके में दीपावली पर्व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. वहीं गुरुवार की देर रात निशा पूजा के बाद नपं बेलदौर समेत बोबिल, पनसलवा,सकरोहर में प्रतिमा दर्शन के लिए मां काली मंदिर का पट खोल दिया गया. श्रद्धालु दीपावली पर्व मनाकर मां काली के प्रतिमा दर्शन के लिए मंदिर परिसर में उमड़ पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है