सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिए चयनित नौ लाभार्थियों को डीएम ने सौंपी वाहन की चाबी
सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिए चयनित नौ लाभार्थियों को डीएम ने सौंपी वाहन की चाबी
खगड़िया. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिये चयनित लाभार्थियों को समाहरणालय परिसर में शिविर लगाकर चाबी सौंपी गयी. शनिवार को आयोजित शिविर में योजना के तहत नौ लाभुकों को डीएम आलोक रंजन घोष ने वाहन की चाबी सौंपी. जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर से इस योजना में गति लाने के लिये जिला स्तर पर शिविर लगाने को कहा गया था. इस जिले में 20 चयनित लाभुकों को वाहन की चाबी देने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर नौ लोग ही उपस्थित हुए. जिन्हें डीएम ने वाहन की चाबी सौंपी. इस अवसर पर एडीएम शत्रुन्जय कुमार मिश्रा, डीडीसी राम निरंजन चौधरी, लोक शिकायत एडीएम भूपेन्द्र प्रसाद यादव, एमबीआई संजय कुमार उपस्थित थे.
गौरतलब है कि जिले में टारगेट को पूरा करने के लिये पांच चरणों में आवेदन लिये जा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद टारगेट पूरा नहीं हो पाया है. इधर एमबीआई ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एक महत्वकांझी योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से प्रखंड मुख्यालय/शहर तक आवागमन दुरुस्त करने सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के विकास, वहां रहने वाले लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना है. बताया कि इन क्षेत्रों में रोजगार के सृजन एवं इनके विकास को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने साल 2018 में ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना चलायी की थी. इस योजना के तहत जिले के प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच लोगों को ( तीन अनुसूचित जाति एवं दो अतिपिछड़ी जाति) वाहन खरीदने के लिये अनुदान देकर वहां के सुदूर गांवों से पांच-पांच वाहन प्रखंड मुख्यालय तक चलाने की योजना है. बताया कि जिले को 645 लोगों को इस योजना के तहत वाहन खरीद पर अनुदान देने का लक्ष्य दिया गया था. एमबीआई ने बताया पांच चरणों में आवेदन लिये गए हैं. अब तक 645 के विरुद्ध 368 लोगों को स्वीकृति दी गई है.