.खगड़िया.डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने समाहरणालय से लेकर प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त 42 उच्च तथा निम्न वर्गीय लिपीकों का स्थानांतरण किया है.जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार सिन्हा को जिला निर्वाचन कार्यालय, पवन कुमार को विधी शाखा , प्रेम प्रकाश को गोगरी अनुमंडल, रंधीर कुमार को जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित किा गया है.इसी तरह सहायक प्रशासी पदाधिकारी संतोष कुमार को खगड़िया डीसीएलआर कार्यालय में पदस्थापित करते हुए जिला विधि शाखा में प्रतिनियुक्त किया है. कृष्णकांत सिंह को खगड़िया अंचल, मणिशंकर प्रसाद को जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित करते हुए गोपनीय शाखा में स्थानांतरित किया गया है। वहीं प्रधान लिपिक मो जलील अहमद को सदर अनुमंडल में पदस्थापित करते हुए जिला आपदा शाखा में प्रतिनियुक्त किया है.पंकज कुमार को गोगरी अनुमंडल में पदस्थापित करते हुए गोगरी डीसीएलआर कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. महेश कुमार को जिला पंचायत राज कार्यालय, राजेश रंजन भारती को जिला आपूर्ति कार्यालय, मो चांद आलम को जिला आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित किया गया है वहीं उसे जिला अभिलेखागार में भी प्रतिनियुक्त किया गया है.बिपिन कुमार को खगड़िया अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित करते हुए जिला राजस्व शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है। शुक्ला जी उरांव को जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित करते हुए जिला सामान्य शाखा में प्रति नियुक्त किया गया है.रंजीत कुमार को खगड़िया डीसीएलआर कार्यालय, शत्रुघ्न कुमार को जिला विधि शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है. अमित कुमार को गोगरी अनुमंडल, अभिमन्यु कुमार को बेलदौर अंचल, सिद्धार्थ राज को खगड़िया अनुमंडल, मुन्ना कुमार को अंचल कार्यालय, चौथम में पदस्थापित किया गया है. वहीं अनुमंडल कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.चंदन कुमार को जिला आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित करते हुए जिला लोक सूचना कोषांग में प्रतिनियुक्त किया गया है.अमित कुमार को मानसी प्रखंड, अहमद खलीक को गोगरी प्रखंड, प्रेमलता कुमारी को चौथम अंचल, नवीन कुमार भारती को जिला पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण कार्यालय, मो हसीन आलम को अलौली अंचल, मो अफजल को गोगरी अनुमंडल, आदित्य कुमार को परबत्ता अंचल, राकेश रंजन को चौथम प्रखंड, सदफ फातमा को बेलदौर प्रखंड, आरजू फरहत को गोगरी अनुमंडल, मो आरीफ अली को परबत्ता अंचल, मिथुन कुमार निराला को गोगरी प्रखंड, सुरज कुमार को जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित किया गया है. वहीं सूरज को ओएस कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। अमित कुमार को खगड़िया अनुमंडल, बिट्टू कुमार को जिला स्थापना शाखा, आलोक कुमार को जिला आपूर्ति कार्यालय, आरती कुमारी चौथम अंचल, शंभु कुमार को खगड़िया अंचल, सुमन कुमार मंडल को चौथम प्रखंड कार्यालय, उदय कुमार को अंचल कार्यालय खगड़िया में पदस्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है