यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से न करें दोस्ती

यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से न करें दोस्ती

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:32 PM

खगड़िया. दुर्गा पूजा के मद्देनजर आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम व जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने सदल बल के साथ स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया. यात्रियों को जागरूक किया. यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि उचित टिकट या पास लेकर यात्रा करें. किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें. किसी प्रकार के कोई खाने पीने की चीज अनजान व्यक्ति से लेकर न खाएं. चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने का प्रयास न करें. रेलवे ट्रैक अनाधिकृत रूप से पार ना करें. सीढ़ी-पायदान पर बैठकर यात्रा न करें. चढ़ते उतरते वक्त अपनी मोबाइल, सामान, गहना गुरिया आदि का विशेष ध्यान रखें. सन्हौली एरिया में स्थित अधिकृत पार्किंग स्टैंड को व्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version