13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो कॉलिंग पर बात करती रही चिकित्सक, तड़पकर प्रसूता की हो गयी मौत, नवजात भी गंभीर

सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से रविवार की सुबह प्रसूता की मौत हो गयी

खगड़िया. सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से रविवार की सुबह प्रसूता की मौत हो गयी. जबकि नवजात जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतका की मां ने सिविल सर्जन व चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दोषी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा पंचायत के गंगिया वार्ड संख्या 10 निवासी गिरीश यादव की 32 वर्षीय पत्नी रूणा देवी की सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई. मृतका की मां कुम्हरचक्की निवासी सुनीता देवी ने बताया कि रविवार की सुबह 8.30 बजे सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. बताया कि आधे घंटे के बाद प्रसूता रूणा देवी ने बच्चा को जन्म दिया. प्रसूता की खून की अत्यधिक रिसाव होने के कारण हालत गंभीर होती गयी. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनीता सिंह व स्वास्थ्य कर्मियों से शिकायत की. लेकिन, डॉ. सुनीता सिंह लंबे समय से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी. परिजनों ने बताया कि चिकित्सक व नर्सों की वजह से प्रसूता रूणा देवी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को दिए आवेदन में कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने की बात कही. उन्होंने कहा कि चिकित्सक व नर्सों पर उचित कार्रवाई की मांग की. ताकि भविष्य में अन्य मरीज के साथ ऐसी घटना ना घटे. इधर, मृतका की मां सुनीता देवी ने चित्रगुप्त नगर थाना में आवेदन देकर लापरवाह चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

प्रसव कक्ष के समक्ष सात घंटे तक पड़ा रहा शव

बताया जाता है कि सदर अस्पताल में रूणा ने रविवार को चौथे संतान को जन्म दिया. जबकि इससे पहले दो पुत्री व एक पुत्र था. जन्म के बाद अत्यधिक खून का रिसाव होने के कारण प्रसूता की मौत हो गई. खून रिसाव रोकने के लिए परिजन चिकित्सक के सामने गिरगिराते रहे, लेकिन चिकित्सक मोबाइल पर बात करने में व्यस्त रहे. बताया जाता है कि मौके के बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के मुख्य द्वार पर सात घंटे तक शव रखा रहा. परिजनों को आक्रोशित देख चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें