पेपर लेस प्रक्रिया के विरोध में दस्तावेज नवीस संघ के काला बिल्ला लगा जताया विरोध
पेपर लेस प्रक्रिया के विरोध में दस्तावेज नवीस संघ के काला बिल्ला लगा जताया विरोध
खगड़िया. शुक्रवार को निबंधन कार्यालय में दस्तावेज नवीस संघ ने काला बिल्ला लगाकर विरोध किया. संघ का कहना है कि सरकार द्वारा निबंधन प्रक्रिया को पेपर लेस कर उनको बेरोजगार करने की साजिश की जा रही है, जिससे उनके और मुद्रांक विक्रेताओं के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न होगी. संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक दिवाकांत झा ने बताया कि सरकार को हर हाल में यह फैसला बदलना होगा. वरना दस्तावेज नवीस संघ चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी. बिहार दस्तावेज नवीस संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक दिवाकांत झा ने बताया कि संघ अपने मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए हर तरह का आंदोलन करेगा. मौके पर संघ के चंद्रभूषण प्रसाद, राम प्रकाश यादव, संजय सिन्हा, तपस्वी यादव, वरुण सिन्हा, करुण सिन्हा, विनोद सिन्हा, रविन्द्र यादव, सिकंदर यादव, रविश सिन्हा, संतोष सिन्हा, सागर यादव, रविश कुमार, पिंकू सिन्हा, अरुण प्रसाद, मुकेश कुमार, कुमुद सिन्हा, राजीव कुमार, राजकुमार सहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है