14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा लें, प्रदान करें, आगे बढ़ें लेकिन सांस्कृतिक परंपरा को ना भूलें:प्राचार्य

बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट, मॉडल का प्रदर्शन किया गया

ज्ञान समागम के अवसर पर बच्चों ने किया विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत खगड़िया. स्थानीय एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में ज्ञान समागम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट, मॉडल का प्रदर्शन किया गया. महाकुंभ के थीम पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. ज्ञान समागम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौड़, डीएवी पब्लिक स्कूल बेगूसराय जोन की सहायक निदेशिका सविता ने दीप प्रज्वलित किया. मौके पर शहर के सर्जन डॉ. प्रेम कुमार, महेशखूंट स्कूल के प्राचार्य हिमांशु नारायण मौजूद थे. मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कुमार ने बच्चों से बल्व, माइक्रोस्कोप के अविष्कारक का नाम पूछा, बच्चों के जवाब सुन डॉ प्रेम ने सराहना की. उन्होंने मॉडल्स, प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया. स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने कहा कि आज के ज्ञान समागम में बच्चों की मेहनत, बच्चों की प्रतिभा शिक्षा के व्यावहारिक पक्ष को उजागर कर रही है. खास करके बच्चों ने जिस तरीके से हमारी आस्था, विश्वास और संस्कृति पर आधारित महाकुंभ के थीम पर झांकी बनाई और नृत्य किया. वह अद्भुत है. यह हमें प्रेरणा देती है कि हम शिक्षा लें. शिक्षा प्रदान करें, आगे बढ़ें लेकिन अपने संस्कारों को, अपनी सांस्कृतिक परंपरा को ना भूले. ज्ञान समागम में विभिन्न विषयों के कई स्टॉल लगाया गये थे. जिसमें सामाजिक विज्ञान से संबंधित चाणक्य दीर्घा, विज्ञान विषय से संबंधित स्वामीनाथन दीर्घा, गणित से विषय से संबंधित आर्यभट्ट दीर्घा, साहित्य से संबंधित दिनकर दीर्घा, कला दीर्घा और इनोवेशन से संबंधित दीर्घा बनाए गए थे. बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों द्वारा भगवान गणेश की वंदना पर आधारित नृत्य, योगा नृत्य, शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना रहा. जिसने दर्शकों का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें