डोर टू डोर राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम शुरू

डोर टू डोर राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 8:33 AM

खगड़िया. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को प्रखंड के लाभगांव पंचायत के लाभुकों के बीच नये राशन कार्ड का डोर टू डोर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. ये राशन कार्ड कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान बिहार लोकसेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बनाये गए. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया गया कि जिले में अब तक 22 हजार 877 राशन कार्ड बन गए है. जिनका वितरण प्रारंभ हो गया है.

लॉकडाउन के दौरान कुल 46 हजार 998 राशनकार्ड बनाने के आवेदन स्वीकार किये गए. जिनमें 22 हजार 603 राशन कार्ड विहीन परिवारों का जीविका के माध्यम हुए सर्वे के बाद सत्यापन कर उनका कार्ड बनाया जा रहा है. 24 हजार 395 राशन कार्डों को आरटीपीएस के माध्यम से पूर्व में आये आवेदनों की समीक्षा व सत्यापन करने के बाद स्वीकृति दी गयी है.

डीएम ने बताया कि 46 हजार 998 में से 27 हजार 877 राशन कार्ड वितरण के लिए तैयार है. शेष 19 हजार 121 राशन कार्ड जुलाई प्रथम सप्ताह तक प्रिंट होकर वितरण के लिए तैयार हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए शिविर लगा कर राशन कार्डों का वितरण न कर विकास मित्र, पंचायत सचिव तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से राशन कार्डों को चयनित व्यक्तियों घर घर जा कर देने का निर्णय लिया गया है. मौके पर उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, डीएसओ आदित्य कुमार पियूष, एसडीओ धर्मेंद्र कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version