दहेज उत्पीड़न मामले का आरोपित गिरफ्तार
दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपित बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर वार्ड संख्या पांच निवासी कुमोद कुंवर के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया.
खगड़िया. दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपित बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर वार्ड संख्या पांच निवासी कुमोद कुंवर के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मनीष के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 1292/23 था. उसके विरुद्ध बीते 21 दिसंबर 23 को दहेज अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी नामजद किया गया. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है