बेघर होने के डर से सीओ से गुहार लगाने पहुंचे दर्जनों परिवार

मामला चौथम थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का बताया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:56 PM

चौथम. घर से बेघर होने के डर से शुक्रवार को दर्जनों की संख्या परिवार के लोगों ने चौथम सीओ रवि राज से गुहार लगायी. मामला चौथम थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सैकड़ों की संख्या में परिवार नौरंगा गांव में एनएच 107 के निकट बसे हुए हैं. लेकिन मामला वर्षों से न्यायालय में था. न्यायालय के निर्देश पर अब इसी माह के 15 दिसम्बर तक जमीन को खाली कराने के निर्देश चौथम सीओ को दिया गया है. न्यायालय के निर्देश के बाद चौथम सीओ नौरंगा पहुंचकर जमीन पर बसे लोगों को खाली करने को कहा. जिसके बाद शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में पीड़ित महिलाएं और पुरुष चौथम प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सीओ से घर नहीं हटाने की गुहार लगाने लगे. पीड़ित परिवारों का कहना था कि वे लोग पांच दशक से वहां बसे हुए हैं. कहीं और जमीन भी नहीं है. ऐसे में ठंड के इस मौसम में वे लोग कहां जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version