श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर 10 को निकलेंगे दर्जनों लोग

श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर 10 को निकलेंगे दर्जनों लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:49 PM

खगड़िया. श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर जिले के दर्जनों यात्री रवाना होगे. बताया जाता है कि तीर्थ यात्रा पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े 60 तीर्थ यात्रियों का जत्था 10 अगस्त को निकलेंगे. जम्मू स्थित श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा दर्शन के लिए रवाना होने से पहले गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में यात्रा से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. यह धार्मिक यात्रा बाबा काशी विश्वनाथ से आशीर्वाद लेकर शुरू की जायेगी. यात्रा की जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य जम्मू कश्मीर के लोगों आत्म बल बढ़ाना और देश के सनातनी हिन्दू समाज के लोगों को दुर्गम धार्मिक क्षेत्रों से जोड़ना है. यह यात्रा 12 दिनों तक चलेगा. जिसमें बाबा काशी विश्वनाथ, श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ, माता वैष्णदेवी, शिवखोड़ी, हिमाचल प्रदेश में पांच धाम सहित पंजाब में स्वर्ण मंदिर और बाघा बार्डर भी दर्शन कराएगी. इस मंदिर पर रॉकेट लांचर से हमले हुए, फिर भी श्री बाबा बूढ़ानाथ की कृपा से मंदिर को कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन बजरंग दल के सदस्यों ने इस यात्रा को 2004 से निरंतर जारी रखा. जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि 12 दिनों की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता निरंतर रूप से लगे हुए हैं. सभी तीर्थ यात्रियों के लिए संगठन की ओर से स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं तथा विशेष वस्त्र की व्यवस्था की जा रही है. यात्रा के दौरान सभी सुखद और भक्ति पूर्ण अनुभूति प्राप्त करें. इसके लिए समुचित व्यवस्था किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version