समारोह आयोजित कर डॉ मयंक व सीडीएस अंकुश को किया सम्मानित
समारोह आयोजित कर डॉ मयंक व सीडीएस अंकुश को किया सम्मानित
महेशखूंट. स्थानीय डीपीएस से पढ़कर डॉक्टर व सीडीएस बने छात्र को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. बुधवार को डीपीएस परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. डीपीएस स्कूल के मैनेजर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डीपीएस स्कूल में पढ़कर दर्जनों बच्चे देश व दुनिया का नाम रौशन कर रहे हैं. फिलहाल डीपीएस में पढ़ने वाले छात्र मयंक कुमार ने एमबीबीएस की परीक्षा पास की है. फिलहाल मयंक दिल्ली लंग्स एंड हर्ट हॉस्पिटल में सेवा दे रहे हैं. इसी वर्ष अंकुश कुमार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में दसवीं रैंक प्राप्त किया है. अंकुश ने डीपीएस ही नहीं जिले का मान बढ़ाया है. स्कूल के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने मयंक व अंकुश को माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर अंकुश कुमार ने बच्चों को भी सफलता प्राप्त करने के तौर तरीके की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परिश्रम के बल पर कठिन से कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है