घर से सड़क पर बह रहा नाले का पानी, बाजार की स्थिति नारकीय

ग्रामीणों ने नपं चेयरमेन समेत वरीय अधिकारियों को उक्त मामले की ओर ध्यानाकृष्ट कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:44 PM

बेलदौर. नपं बेलदौर बाजार के लोग भले ही शहरी क्षेत्र घोषित हो जाने से नयी नयी उम्मीदें पाल इतरा रहे हैं लेकिन नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की जिम्मेवारी से अभी भी कोसों दूर है. ग्रामीणों के लगातार विरोध के बावजूद काली स्थान चौक समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर घर के नाले के गंदे पानी लगातार बह रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं जब आसपास के लोग इसका विरोध करते हैं तो सड़क पर पानी बहाने वाले लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुप करा दिया जाता है. इस संबंध में काली पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह बाद काली पूजा है इसके बावजूद मंदिर से सटे मोती रजक, सुनील रजक, बोकू रजक सड़क पर नाले का पानी बहा रहा है. ग्रामीणों के साथ पूजा कमेटी के लोगों ने आग्रह भी किया कि कम से कम छठ पर्व तक अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर मंदिर एवं समीप के अस्थाई बस स्टैंड को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें. लेकिन केस में फसाने की धमकी देकर रौब झाड़ते लगातार गंदे पानी पर उक्त लोगों द्वारा बहाया ही जा रहा है. इससे उक्तस्थल की स्थिति नारकीय हो गई है. ग्रामीणों ने नपं चेयरमेन समेत वरीय अधिकारियों को उक्त मामले की ओर ध्यानाकृष्ट कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version