परबत्ता. थाना क्षेत्र के शिरोमणि ढ़ाला नयागांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कन्हैयाचक गांव निवासी चंदन कुमार चौधरी के ट्रैक्टर से चालक सुबह में मिट्टी ले जा रहा था. सोमवार की अहले सुबह शिरोमणि ढ़ाला नयागांव के समीप ट्रेलर लगा ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक द्वारा मजदूर से चालक का काम लिया जा रहा था. नवसिखआ चालक रहने के कारण ट्रैक्टर पलटी खा गया. जिसमें मजदूर सह ट्रैक्टर चालक कन्हैयाचक गांव निवासी आतो यादव के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परबत्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर मृतक की पत्नी बेबी देवी, बूढ़े माता-पिता बहन एवं भाई के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है