पिकअप व ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, दूसरा युवक रेफर
पिकअप व ट्रक की टक्कर में चालक की मौत
पिकअप व ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, दूसरा युवक रेफर
घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा-पीरनगरा एनएच 107 के बेला नोवाद गांव के समीप की
मृतक की पहचान सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सोहा गांव के सुधांशु कुमार के रूप में हुई.
प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा-पीरनगरा पथ के बेला नोवाद गांव के समीप एनएच 107 पर ट्रक व पिकअप की टक्कर में पिकअप मालिक सह चालक की मौत हो गयी. पिकअप पर सवार दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. ट्रक व पिकअप की भीषण टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़ गये. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि उसराहा-पिरनगरा पथ के बेला नोवाद गांव के समीप एनएच 107 शिव मंदिर समीप ट्रक और पिकअप की आमने सामने टक्कर हो गयी. सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत हो गयी. मृतक पिकअप मालिक सह चालक सहरसा जिले के राजा सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सोहा गांव निवासी सुधांशु कुमार बताया जा रहा है. जबकि दूसरा युवक भी उसी गांव के स्वतंत्र मोहन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि सुधांशु और स्वतंत्र मोहन पिकअप से किसी जरूरी कार्य से महेशखूंट जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही गिट्टी लदे ट्रक की एनएच 107 नोवाद गांव के समीप आमने-सामने टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी मोहन को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय किसानों द्वारा उसराहा-पिरनगरा एनएच 107 पथ को अतिक्रमण कर मक्का रखते हैं. किसान द्वारा सड़क पर ही यत्र तत्र मक्का का ढेर कर दिया जाता है. बताया कि किसान द्वारा दिन में सड़क पर मक्का सुखाते हैं रात में सड़क पर ही ढेर कर देते हैं. जिसके कारण सड़क वन वे हो जाता है. बताया कि एक ही दिशा से दोनों वाहन आने के कारण ट्रक एवं पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गयी.
सुधांशु एकलौता पुत्र था, शव देख दहाड़ मारने लगे परिजनकहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पिकअप पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए भेजा गया है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप एवं ट्रक को जब्त कर कार्रवाई में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है