नशे में धुत मिल रोड का मनीष लोडेड कट्टा के साथ धराया

नशे में धुत युवक को नगर थाना पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:56 PM

खगड़िया. नशे में धुत युवक को नगर थाना पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश को नगर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि स्थानीय स्टेशन से तीन लड़के लाल व काला रंग का तीन बैंग में अंग्रेजी विदेशी शराब लेकर बखरी बस स्टैंड की और से आ रहे थे. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस रेलवे स्टेशन से आगे मालगोदाम के पास समय करीब 12:35 बजे रात संदिग्ध तीनों व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देख तेजी से बढ़ने लगा. तीनों युवक माल गोदाम रोड के तन्नू देवी गली रोड की ओर तेजी से बढ़ने लगा. पुलिस द्वारा दल बल के साथ घेराबंदी करते हुए पीछा किया. तीनों युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसमें राजेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता कैलाश साह साकिन माल गोदाम तन्नू देवी गली वार्ड संख्या 12, बिट्टू कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता रंजीत वर्मा साकिन हरदासचक थाना मुफस्सिल, अंकज कुमार उम्र 26 वर्ष पिता उपेन्द्र वर्मा साकिन हरदासचक थाना मुफ्फसिल जिला खगडिया निवासी के पास से एक बोरा व पिट्ठू बैग में रखे सामान की तलाशी ली गयी.

51 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

बैग की तलाशी लेने पर बोरा व बैग से रॉयल स्टैग प्रिमियर व्हीस्की 750 एमएल का 28 बोतल एवं पिटदु बैग से टीचर्स कंपनी का व्हीस्की 150 एमएल का तीन बोतल, ब्लैक डॉग व्हीस्की 750 एमएल का चार बोतल, जॉनी वाकर रेड लेवल व्हिस्की 750 एमएल का चार बोतल, कुल 51 बोतल शराब बरामद किया गया. जिसका वजन 38,250 लीटर बताया जाता है. तीनों युवक को सख्ती से पूछने पर बताया कि शराब मनीष कुमार पिता स्व. गणेश प्रसाद साकिन मिल रोड थाना जिला खगडिया का था. नगर थाना पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर उत्पाद कोर्ट भेज दिया गया. पुलिस मिल रोड निवासी गणेश साह के पुत्र मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दिया गया. देर रात पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर मनीष कुमार को लोडेड कट्टा के साथ बलुआही से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा शराब बरामदगी मामले में कांड संख्या 301/24 दर्ज कर तीनों युवक को गिरफ्तार किया. जबकि मनीष को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार करने के मामले में कांड संख्या 304/24 दर्ज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version