राहगीरों से गाली गलौज करते शराबी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
बेलदौर.
थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव से पुलिस ने नशे की हालत में राहगीरों से गाली गलौज कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक तिलाठी गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र आशीष कुमार शराब पीकर सड़क पर राहगीरों को गाली गलौज कर रहा था. इसी दौरान राहगीरों ने टोल फ्री नंबर 112 पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस तत्काल उक्तस्थल पहुंचकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी द्वारा शराब पीने के आरोपित एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है