20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

97 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण

97 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण

खगड़िया

गोगरी प्रखंड क्षेत्र के बन्नी पंचायत स्थित कबीर मठ के प्रांगण में महादलित परिवार के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया. बिहार में आपदा पर काम करने वाले युगांतर संस्था की ओर से युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी द्वारा कबीर मठ पर 97 महादलित बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया. राहत सामग्री वितरण के पश्चात युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए अन्य संस्थाओं सहित समाज के मजबूत लोगों को आगे आने की आवश्यकता है. सबके सामूहिक प्रयास से ही पीड़ित परिवार को मजबूत सहायता मुहैया कराना संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जहां-जहां पानी कम हो रहा है. वहां ब्लिचिंग पाउडर सहित आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाना चाहिए. मौके पर जिला को-ऑर्डिनेटर अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति मानसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार, बन्नी पंचायत के समाजसेवी वंदेलाल सिंह, अशेसर सिंह, रामविलास वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें