97 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण

97 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:52 PM

खगड़िया

गोगरी प्रखंड क्षेत्र के बन्नी पंचायत स्थित कबीर मठ के प्रांगण में महादलित परिवार के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया. बिहार में आपदा पर काम करने वाले युगांतर संस्था की ओर से युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी द्वारा कबीर मठ पर 97 महादलित बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया. राहत सामग्री वितरण के पश्चात युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए अन्य संस्थाओं सहित समाज के मजबूत लोगों को आगे आने की आवश्यकता है. सबके सामूहिक प्रयास से ही पीड़ित परिवार को मजबूत सहायता मुहैया कराना संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जहां-जहां पानी कम हो रहा है. वहां ब्लिचिंग पाउडर सहित आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाना चाहिए. मौके पर जिला को-ऑर्डिनेटर अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति मानसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार, बन्नी पंचायत के समाजसेवी वंदेलाल सिंह, अशेसर सिंह, रामविलास वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version