चौथम. प्रखंड क्षेत्र का दियारा इलाका पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है. इस बीच शनिवार को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव के नेतृत्व में बुच्चा पंचायत के महादलित बाहुल्य टोला बंकोल, गायघाट एवं नवटोलिया में सैकड़ों महादलित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया. साथ ही बच्चों के बीच बिस्कुट और चॉकलेट का भी वितरण किया गया. इससे पहले जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इधर पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि चौथम प्रखंड का चार पंचायत पूर्ण रूपेण एवं तीन पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है. उन्होंने जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत राशि और सामग्री वितरण करने की अपील की. मौके पर कैलाश चौधरी, पूर्व पंसस सुरेश सदा सहित भगलू यादव, रविन्द्र यादव, रतन साह, रंजीत सिंह, बिट्टू पंडित, सुपर चौधरी, संजय सिंह, मिस्टर आलम, सिद्दू आलम, भोला चौधरी, भरत चौधरी, परमेश्वर सदा, बाबाजी सदा, बिंदु सदा, वकील सदा, वार्ड सदस्य ममता देवी, अभिमन्यु चौधरी, माधो चौधरी, टुनटुन चौधरी, लोनी चौधरी, छोटू चौधरी, पथरू सदा, चेतरू सदा, चमरू सदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है