17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुदुरवर्ती माली व सकरोहर में पुलिस पिकेट का डीएसपी ने किया उद्घाटन, लोगों में खुशी

थाना क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण बेलदौर स्थित मात्र एक थाने से पूरे क्षेत्र में अपराधियों एवं अपराधिक घटनाओं पर नजर बनाए रख पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी

फोटो 7 में बेलदौर. भौगोलिक विषमताओं से अपराधियों का शरणगाह बनते जा रहे सुदूरवर्ती इलाके में अलग-अलग जगहों पर दो पुलिस पिकेट स्थापित होने से लोगों में खुशी का माहौल है. थाना क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण बेलदौर स्थित मात्र एक थाने से पूरे क्षेत्र में अपराधियों एवं अपराधिक घटनाओं पर नजर बनाए रख पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के पहल पर बेलदौर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस पिकेट खोला गया. जिससे थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना काफी बढ़ गयी. रविवार को गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, इंस्पेक्टर गोगरी रामनिवास कुमार , थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव पहुंचकर पंचायत भवन में बने पिकेट का उद्घाटन पंचायत के मुखिया बबिता सम्राट के संयुक्त हाथों से फीता काटकर करवाते पुलिस को आवश्यक सहयोग करने की अपील भी की. मौके पर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार, पीएसआई आनंद कुमार राज, एसआई अशोक कुमार राय, मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार, चंदन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इस संबंध में गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पुलिस पिकेट खोला गया. इनमें माली पंचायत भवन एवं सकरोहर पंचायत भवन चिह्नित स्थल है. इन्होंने बताया कि उक्त पिकेट पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल 24 घंटे प्रतिनियुक्त रहेंगे एवं अपराधियों पर नकेल कस अमन-चैन का माहौल कायम करने में इनकी अहम भूमिका होगी. वहीं पिकेट का कवर क्षेत्र निर्धारित करते इन्होंने बताया कि सकरोहर पिकेट से तीन पंचायत सकरोहर, कुर्बन, दिघौन, वही माली पिकेट में माली, कंजरी एवं महिनाथ नगर के क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि पर विराम लगाने में अपनी जिम्मेवारी पूरी करेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, पैक्स अध्यक्ष भुपेंद्र पंजियार, पूर्व मुखिया नरसिंह नारायण यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें