बगैर प्रचार प्रसार कराये ग्राम सभा आयोजित करने से वार्ड सदस्यों में नाराजगी

ग्राम सभा आयोजित करने से वार्ड सदस्यों में नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:27 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दिघौन पंचायत में गांधी जयंती पर बगैर प्रचार प्रसार एवं बिना सूचना दिए ग्राम सभा आयोजित कर योजना पारित की खानापूर्ति से वार्ड सदस्य समेत ग्रामीणों में घोर नाराजगी पनप रही है. नाराज वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एसडीओ गोगरी एवं बीडीओ को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में नाराज वार्ड सदस्य समेत पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि दिघौन पंचायत में बीते बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर बगैर किसी सूचना एवं प्रचार प्रसार किए महज आधे घंटे में मुखिया रूबिया देवी की मौजूदगी में ग्राम सभा का खानापूर्ति कर कई योजनाओं को पारित कर लिया गया. ग्राम सभा में सफाई कर्मी के अलावे तीन वार्ड सदस्य ही भाग लिए. इसके बावजूद आनन फानन में मुखिया एवं पंचायत सेवक रंजन कुमार के सहयोग से कई योजना को उक्त ग्राम सभा में चयन किया गया. इससे नाराज होकर संबंधित वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया मुस्तकीमा खातून की अध्यक्षता में बैठक कर मुखिया पति के मनमानी पर निंदा प्रस्ताव पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया. इस संबंध में वार्ड सदस्य सब्बाना खातून ने बताई की हम लोगों को जानकारी तक नहीं था कि मेरे पंचायत भवन में आम सभा होगी. आम सभा को लेकर मुखिया के द्वारा ना ही प्रचार प्रसार करवाया गया ना ही वार्ड सदस्यों को जानकारी दी गयी. इसके कारण पंचायत के चौदह में 12 वार्ड सदस्यों में नाराजगी व्याप्त है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि विमल कुमार राज ने बताया कि लगाया गया आरोप निराधार है. नियमानुसार गांधी जयंती पर ग्राम सभा कर योजना पर चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version