इंजीनियरिंग कॉलेज में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन
यह प्रतियोगिता लैंग्वेज लैब में आयोजित की गयी
खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय में आयोजित भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भूकंप जैसी आपदा से बचाव के तरीकों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है. प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम के समन्वयक के साथ प्राध्यापक डॉ. एमडी इरफान अंशारी, प्रो. अभिषेक कुमार और प्रो. अविरल कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में दो मुख्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. पहली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता थी, जो महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गयी. प्रतिभागियों ने भूकंप सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. दूसरी प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता थी, जिसका विषय भूकंप तैयारियां और जोखिम में कमी था. यह प्रतियोगिता लैंग्वेज लैब में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में छात्रों ने आपदा प्रबंधन, भूकंप की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिमों पर आधारित सवालों का जवाब दिया. विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन जागरूकता और सही जानकारी के माध्यम से उनके प्रभाव को कम किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को आपदा प्रबंधन की तकनीकों को समझने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया. इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है