शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीआरसी में लगा शिक्षा दरबार

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीआरसी में लगा शिक्षा दरबार

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:47 PM

प्रतिनिधि, चौथम

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी में शनिवार को बीईओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड के कई शिक्षक व प्रधानाध्यापक मौजूद थे. शिक्षा दरबार में विभिन्न विद्यालयों से सात मामले आए. इस मौके पर मध्य विद्यालय खरैता के पूर्व प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने आवेदन देकर कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जून 2023 से सितंबर 2023 तक चलाए गए मध्याह्न भोजन के परिवर्तन मूल्य की राशि की भुगतान नहीं की गई है. वहीं मध्य विद्यालय हरदिया पुनर्वास के प्रधानाध्यापक सुधीर पासवान ने वर्ष 2023-24 में हुए दीक्षांत समारोह की राशि भुगतान नहीं होने की बात कही. इसी तरह प्राथमिक विद्यालय कमरी दिघरी के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने भी दीक्षांत समारोह की राशि भुगतान नहीं होने की बात कही. मध्य मकतब करुआ के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार समदर्शी ने विद्यालय में शौचालय, चारदीवारी, विद्यालय कक्ष का दरबाजा, बोरिंग नहीं होने की समस्या के बारे में जानकारी दी. प्राथमिक विद्यालय पूर्वी टोला नवादा की शिक्षिका प्रियंका कुमारी व सुमन कुमारी ने अप्रैल 2024 का वेतन भुगतान नहीं होने के बारे में बीईओ को जानकारी दी. इस संबंध में बीइओ अरविंद कुमार ने बताया कि शिक्षा दरबार में सात मामले आये हैं. सभी समस्याओं का समाधान जल्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version