31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राईमरी स्कूल हरिपुर की शैक्षणिक व्यवस्था हो रही बेपटरी, अभिभावकों में नाराजगी

पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में घोर नाराजगी पनप रही है

बेलदौर. नपं के प्राइमरी स्कूल हरिपुर की शैक्षणिक व्यवस्था विद्यालय प्रधान के अभिरुचि नहीं लेने के कारण बेपटरी होती जा रही है. इससे पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में घोर नाराजगी पनप रही है. नाराज पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय के एच एम लगातार विद्यालय अवधि से गायब ही रहते हैं, इसके कारण विद्यालय में सही तरीके से न तो बच्चों का पठन-पाठन हो रहा है न तो मीनू के मुताबिक बच्चों को एमडीएम ही खिलाया जा रहा है. वहीं करीब 16 माह से रसोईया को मानदेय नहीं मिला है जिसके कारण एमडीएम की व्यवस्था लचर बनी हुई है एवं विद्यालय प्रधान के लिए एमडीएम कामधेनु साबित हो रही है. जबकि विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 157 बताई जा रही है. वहीं मंगलवार को 106 स्कूली बच्चे मौजूद थे. लेकिन शिक्षक मात्र दो ही उपस्थित थे ऐसे में बच्चों के पठन-पाठन के लचर स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं नाराज ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते अविलंब उक्त विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें