आठ लोगों ने मिलकर किया छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:50 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के राटन गांव से आठ लोगों ने मिलकर भाई के सामने युवती का अपहरण किए जाने का मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छात्रा के भाई के आवेदन पर आठ नामजद के विरुद्ध गोगरी थाना में कांड संख्या 442/24 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा छात्रा की बरामदगी और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है. घटना के बारे में छात्रा के भाई थाना क्षेत्र के राटन निवासी मो. गुलाम आरीफ ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बहन फिरदौश प्रवीण केडीएस कॉलेज की छात्रा है. रोज की तरह कॉलेज पढ़ने जाती थी. बीते 11 दिसम्बर 2024 की दोपहर करीब 3 बजे बहन कॉलेज से घर के लिए चली. पूर्व नियोजित योजना बनाकर मनोज कुमार यादव पिता स्व. अजोधी लाल यादव, विशाल कुमार यादव पिता मनोज यादव, सुमित कुमार यादव व अमित कुमार यादव पिता मनोज कुमार यादव, नितिन कुमार यादव पिता स्व. मुखुन लाल यादव, अभय कुमार यादव पिता गालुम, अनुज कुमार यादव पिता स्व. अजोधी लाल यादव, लालटून यादव उर्फ रोकी यादव सभी गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के राटन गांव निवासी है. पीड़िता के भाई ने बताया कि उपरोक्त सभी लोग मिलकर जबरन आंटीना गाड़ी संख्या बीआर 10 एपी 6086 में बहन फिरदौश प्रवीण को गाड़ी में चढ़ा लिया. जब में विरोध किया तो उपरोक्त सभी मिलकर धमकी देने लगा. हल्ला किया तो बोला गोली मार देगे. घटना के बाद अपने घर राटन पहुंच कर माता पिता अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version