खगड़िया. ईवीएम, वीवीपैट के साथ- साथ अन्य चुनाव सामग्री भी मतदान केन्द्रों पर भेजे जाएंगे. जिसका उपयोग सभी बूथों पर मतदान के दिन होगा. चुनाव सामग्री को थैला में डालकर सभी बूथों पर भेजा जाएगा. जिसमें चार सेट में मतदाता सूची सहित सौ से अधिक प्रकार की सामग्री रखी जाएगी. सामग्री कोषांग के द्वारा सभी बूथों के लिये चुनाव सामग्री तैयार किया जा रहा है. सामग्री कोषांग से इसे बाजार समिति भेजा जाएगा. यही से पीठासीन पदाधिकारी को मतदान सामग्री का वितरण मतदान के पूर्व किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सभी विधानसभा के लिये अलग- अलग रंग के थैला में चुनाव सामग्री की पैकिंग की गयी है, ताकि वितरण के दौरान कोई फेरबदल न हो जाए. खगड़िया विधान सभा स्थित 278 बूथ के लिये गुलावी रंग के थैला में मतदान सामग्री की पैकिंग की गयी है. जबकि अलौली विधानसभा के 272 बूथ के लिये पीला रंग का थैला, परबत्ता विधानसभा के 317 बूथ के लिये नीला रंग का थैला तथा बेलदौर विधानसभा के 329 बूथ के लिये सफेद रंग का थैला तैयार किया गया है. चारो विस क्षेत्र के लिये चयनित कलर के थैले में मतदान सामग्री को पैक किया गया है. बता दें कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में शामिल हसनपुर विधानसभा के 310 बूथ के लिये काला रंग तथा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा स्थित 359 बूथ के लिये हरा रंग के थैले में चुनाव सामग्री भेजे जाएंगे. बता दें कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्र स्थित बूथ पर खगड़िया से नहीं, बल्कि वहां के जिला मुख्यालय से चुनाव सामग्री भेजे जाएंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा लिखे गए पत्र के आलोक में समस्तीपुर तथा सहरसा जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इन दोनों विधानसभा के लिये थैला के कलर का चयन कर सूचित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है