26 जून को होगा फुलवाड़ी जीविका के 12 सदस्यीय समिति का चुनाव

12 पद के लिए अलग अलग कोटि के 12 सदस्यों ने भरा नामजदगी का पर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:32 PM

12 पद के लिए अलग अलग कोटि के 12 सदस्यों ने भरा नामजदगी का पर्चा बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के महिनाथनगर, बोबिल, सकरोहर, बेलदौर एवं पचौत पोषक क्षेत्र के फुलवाड़ी जीविका के 12 सदस्यीय समिति के चुनाव को लेकर गुरुवार को दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई. वहीं नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 12 सदस्य पद के लिए 12 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल होने से सभी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रबल संभावना प्रतीत हो रही है. लेकिन इसकी अधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं हो पाने के कारण संबंधित संगठन के जीविका दीदीयों में चुनाव को लेकर कोतुहल बना हुआ है. हालांकि इसके पूर्व बेलदौर की संगीता देवी उक्त समिति की नामित अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. इस संबंध में उक्त चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक सह बीसीओ खगड़िया अमरनाथ राय ने बताया कि पहली बार विभाग के निर्देश पर चुनाव के माध्यम मतपत्र से उक्त जिविका संगठन के 12 सदस्यीय समिति का चयन करवाया जाना प्रस्तावित है. निर्वाचित सदस्य समिति के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अध्यक्ष एवं सचिव का चयन करेंगे. चुनाव की जानकारी देते इन्होंने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार 12 एवं 13 जून को नामांकन, 14 एवं 15 जून को नामजदगी पर्चा की संविक्षा, 19 जून को प्रत्याशी के प्रतिक (चुनाव चिन्ह) का आवंटन एवं 26 जून को चयनित स्थल प्रखंड कार्यालय परिसर के ई किसान भवन स्थित दो बूथ पर मतदान कराया जाना प्रस्तावित है. इन्होंने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन कुल 12 पद के लिए कोटिवार 12 प्रत्याशियों में बेलदौर से संगीता देवी पचोत से प्रिया देवी, शेरबासा से शीला देवी, बोबिल से सोनम देवी ,मीना देवी एवं मीना कुमारी पचौत से शीला देवी, माहिनाथ नगर से पुनीता देवी , सकरोहर से जिरिया देवी एवं खर्रा बासा से ललिता देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version