मानसी. प्रखंड के बापू स्मारक मध्य विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया. बैठक में बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिला मतदाता का नाम जोड़ने और मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिये प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गयी है. उन्होंने बताया कि दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2024 को एक बार फिर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर नए मतदाता से आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उपस्थित उप मुख्य पार्षद पप्पू कुमार सुमन ने कहा कि सभी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मानसी, बलहा मुखिया राजेश भारती उर्फ़ पप्पू साह, अमनी मुखिया बीरन सदा, पूर्वी ठाठा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुजीत यादव, नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद पप्पू सुमन, वार्ड सदस्य गुड्डू साह, उप मुखिया पवन पासवान, बीएलओ अविनाश कुमार, शिक्षक शैलेश सिंह, पवन कुमार सिंह, बीपीएम जीविका से दीनबंधु, विकास मित्र अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है