मानसी में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर 400 घरों की कटी बिजली, स्टेट हाइवे जाम

नगर पंचायत नंबर 15 स्थित मोहल्ले में बसे सैकड़ों उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार किया तो विभाग ने काट दी बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:49 PM

नगर पंचायत नंबर 15 स्थित मोहल्ले में बसे सैकड़ों उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार किया तो विभाग ने काट दी बिजली ———– सैकड़ों महिलाएं सहित उपभोक्ताओं ने स्टेट हाइवे 95 जाम कर जताया विरोध, डीएम के हस्तक्षेप के बाद आ गयी बिजली मानसी. विद्युत विभाग के अधिकारी ने गुरुवार को मानसी नगर पंचायत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर करीब 400 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काट दिया. जिसके बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों महिलाएं सहित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 95 को दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम कर रही महिलाओं का कहना था कि हमलोग समय पर बिजली बिल जमा करते हैं. इधर, जाम स्थल पर मौजूद पूर्व सांसद प्रत्याशी सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीनानाथ चंद्रवंशी ने बिजली विभाग के एसडीओ शेखर वर्मा को कॉल किया तो अधिकारी ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के कारण बिजली कनेक्शन काटे जाने की जानकारी देकर पल्ला झाड़ लिया. लोगों को गुस्सा बढ़ते देख डीएम को मोबाइल पर स्थिति से अवगत कराते हुए विद्युत आपूर्ति चालू करने का अनुरोध किया गया. जिसके आधे घंटे बाद पूरे मोहल्ले की बिजली आ गयी. जाम कर रही महिला सहित ग्रामीणों में शामिल फुल देवी, ममता देवी, इंद्रा देवी, बुधनी देवी, शांत देवी, शिवजी राम, बिक्रम राम, अनुपम, रंजीत, ललन, नूतन देवी आदि ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जब समय पर बिल जमा करते हैं तो बिना किसी सूचना के बिजली कनेक्शन काटना विभाग की मनमानी नहीं तो और क्या है. इधर, विद्युत एसडीओ शेखर वर्मा ने साफ लहजे में कहा कि सभी उपभोक्ताओं को हर हाल में स्मार्ट मीटर लगाना होगा. जाम स्थल पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी इसमें सहयोग का आश्वासन दिया है. नगर पंचायत मानसी के वार्ड संख्या 15 में गुरुवार करीब तीन बजे करीब 400 घरों की बिजली काट दी गयी. विद्युत एसडीओ ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर कनेक्शन काटे जाने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद उपभोक्ताओं ने स्टेट हाइवे दो घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंच कर डीएम को मोबाइल पर जानकारी दी गयी. तब बिजली आयी. – दीनानाथ चंद्रवंशी, पूर्व सांसद प्रत्याशी. ———— मानसी में नगर पंचायत के एक मोहल्ले में बसे करीब 400 उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा रहा था. लिहाजा, गुरुवार को पूरे मोहल्ले की बिजली काट दी गयी. विभाग के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना होगा. – शेखर वर्मा, विद्युत एसडीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version