मेंटेनेंस कार्य को लेकर इलाके में पांच घंटे विद्युत आपूर्ति रही ठप
उक्त कार्य को लेकर दोपहर बाद से ही बेलदौर में बिजली आपूर्ति ठप रही
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पीएसएस पनसलवा से जुड़े हाईटेंशन रुट में मरम्मत कार्य किए जाने के कारण से उक्त फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को मंगलवार की दोपहर से शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके कारण उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं के करीब पांच घंटे तक पसीने छूटते रहे तो वही बिजली से होने वाली आवश्यक कार्य बाधित रही. जानकारी के मुताबिक पीएसएस पनसलवा से प्रखंड मुख्यालय बेलदौर को जोड़ने वाली हाईटेंशन रूट का तार जर्जर रहने के कारण आए दिन विद्युत प्रभावित तार टूट कर गिरने से दुर्घटना घटित हो रही थी. इसके कारण उक्त रूट के घनी आबादी से गुजरी जर्जर तार को हटाकर विद्युत कर्मी द्वारा नए तार लगाया जा रहा है. उक्त कार्य को लेकर दोपहर बाद से ही बेलदौर में बिजली आपूर्ति ठप रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है