पसराहा में योग्य लाभार्थी को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ
पसराहा में योग्य लाभार्थी को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ
पसराहा. गोगरी प्रखंड क्षेत्र के पसराहा पंचायत के मुखिया सुशीला संपत सहित आधे दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने आवास सहायक के भ्रष्टाचार की शिकायत डीडीसी से की. पसराहा मुखिया के साथ वार्ड सदस्य विनोद कुमार, सोनी देवी, अभिषेक कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव, मीरा देवी, अमर सिंह, जुली कुमारी, कंचन देवी, मिलन देवी, राकेश कुमार, रीना देवी, प्रवीण कुमार ने कहा कि पसराहा पंचायत के आवास सहायक पिंकी देवी पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ नहीं देती है. वहीं पंचायत के आम लोगों से अवैध वसूली कर आवास योजना का पात्रता नहीं रखने वाले लोगों को पैसे लेकर आवास योजना का लाभ देने का काम करती है, जो लाभार्थी पात्रता वाले नहीं हैं. उन्हीं का चयन कर आवास योजना का लाभ पहुंचाते हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने ऐसे आवास सहायक को पंचायत के कार्य से मुक्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है