13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम की बैठक में टीकाकरण की गति बढ़ाने पर बल

टीकाकरण की गति बढ़ाने पर बल

एएनएम की बैठक में टीकाकरण की गति बढ़ाने पर बल

प्रतिनिधि, परबत्ता

सीएचसी परबत्ता में मंगलवार को एएनएम की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने किया. बैठक में प्रभारी ने बारी-बारी से एएनएम द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थिति समेत दवा देने समेत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लिया. इसके बाद उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने वाली एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों का उन्होंने क्लास भी लगायी. साथ ही विभिन्न जगहों पर होने वाले टीकाकरण की गति धीमी देखकर प्रभारी जमकर बिफरे और गति बढ़ाने पर बल दिया. साथ ही समय पर स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने ड्यूटी पर पहुंचने आदि को लेकर निर्देश दिए. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन एएनसी के लिए आने वाली महिलाओं को प्रसव के उपरांत बच्चे के जन्म में अंतराल व अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए गर्भनिरोध से जुड़े विभिन्न संसाधनों जरूरी परामर्श सुदूर देहाती क्षेत्र में जाकर देने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने टीकाकरण की अद्यतन जानकारी संबंधित एप पर लगातार अपडेट करने को कहा. मौके पर दर्जनों एएनएम के अलावे कई अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें