Loading election data...

भाजपा की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

संगठन मजबूती हम कार्यकर्ताओं का मूल मंत्र है

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:30 PM
an image

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में परबत्ता विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की. जबकि मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने किया. संगठनात्मक समीक्षा बैठक में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि जिले में पार्टी का कोई विधायक, सांसद, विधान परिषद नहीं है. फिर भी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन निश्चित उनके बेहतर कार्य उनके संगठन के प्रति लगन आत्मविश्वास एवं सम्मान को दर्शाता है. वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि बूथ कमेटी का भी गठन करना है. जिससे जिले में संगठन और मजबूत होने के साथ धारदार बनेगा. बूथ अध्यक्ष एवं सचिव को सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है. मंडल गठन के लिए कम से कम 60 प्रतिशत बूथ गठन करने का लक्ष्य है. पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता के मेहनत एवं लगन के कारण ही भाजपा आज विश्व के सबसे बड़ी पार्टी बनी है. कम से कम एक मंडल में 50 सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है. संगठन मजबूती हम कार्यकर्ताओं का मूल मंत्र है. बैठक में जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष नंदू साह, जिला मंत्री अजित कुमार, प्रमोद साह, सुनील चौरसिया, सुनीता देवी राय, जितेंद्र राय, उपेंद्र सिंह, गुड्डू हजारी, बिनोद झा, करुणेश मिश्र, बिपिन कुमार निषाद, अमर कुमार सिंहा, प्रशांत मिश्र, सुखदेव मुनि, अरबिंद सिंह, गुंजन पासवान, रंजीत मालाकार, राजेश सिंह एवं बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version