मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा से पहले शिविर लगाकर शिकायतों का किया गया निष्पादन

मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा से पहले शिविर लगाकर शिकायतों का किया गया निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:41 PM
an image

महेशखूंट. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित प्रगति यात्रा से पहले महेशखूंट में शिविर लगाकर शिकायतों का निष्पादन गुरुवार को किया गया. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री का जनवरी में प्रगति यात्रा हो सकता है. तृतीय चरण में संभावित प्रगति यात्रा को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत राज महेशखूंट आर के आश्रम कल्याणी विवाह भवन पश्चिम टोला में शिविर लगाया गया. शिविर में जिला एवं प्रखंड के दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भाग लिया. पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुना. इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को विभागीय अधिकारी के समक्ष रखा. समस्याओं से संबंधित मांगों का आवेदन दिया. सर्वाधिक आवेदन भूमि संबंधित, वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मी बाई सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य संबंधित मामले सहित दर्जन समस्याओं को सुना. महिलाओं ने अब तक पेंशन नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानी को अधिकारियों के समक्ष रखा. इंग्लिश टोला निवासी अजब लाल केसरी के 70 वर्षीय पत्नी लाखो देवी ने शिविर में अधिकारियों को आवेदन देकर कहा कि वह चाय बेचकर जीवन यापन करती है. आज तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला है. उन्होंने अधिकारी से वृद्धावस्था पेंशन देने की मांग की. मौके पर एडीएम आरती कुमारी, सहायक निदेशक शशि प्रिय, एसडीओ सुनंदा कुमारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version