वैशाली में आयोजित जश्न-ए-हुनर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में आयोजित एक्सट्रावेगेंजा 24 जश्न-ए-हुनर सांस्कृतिक महोत्सव में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता से सबका दिल जीत लिया. यह महोत्सव नृत्य, रंगोली, नाटक जैसी विभिन्न श्रेणियों में आयोजित हुआ था, जहां खगड़िया के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम कर लिया. साध्वी ऋतु ऋतंभरा ने लोक नृत्य से सोलो फोक डांस में, जुगनू ने सोलो वेस्टर्न डांस प्रस्तुति से पहला स्थान हासिल किया. रंगोली प्रतियोगिता में स्मृति ने प्रथम स्थान अर्जित किया. इसके अलावा जुगनू ने डांस बैटल में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. छठ पूजा पर आधारित नाटक में सौरभ और उनकी टीम ने प्रभावशाली अभिनय और कहानी के जरिए दूसरा स्थान हासिल किया. शुभम कुमार चौरसिया ने अपने नवाचार और कलात्मकता से दूसरा स्थान प्राप्त किया. ग्रुप फोक डांस में स्मृति और उनकी टीम ने तीसरा स्थान अर्जित कर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया. साध्वी ऋतु ऋतंभरा ने क्लासिकल डांस में भी अपनी नृत्य शैली और भावनाओं से तीसरा स्थान प्राप्त किया. डांस बैटल में आनंद कुमार ने अपनी ऊर्जा और नृत्य कौशल से तीसरा स्थान हासिल किया. कॉलेज प्रशासन ने इस उपलब्धि पर छात्रों की सराहना की. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्रों ने न केवल कॉलेज का नाम रोशन किया है, बल्कि अपनी मेहनत और समर्पण से दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनें हैं. उन्होंने आर्ट एंड कल्चरल क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर विश्वजीत कुमार, प्रोफेसर अविरल कुमार, प्रोफेसर अभिषेक कुमार को भी बधाई दी. नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविरल कुमार ने कहा कि यह महोत्सव छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है