राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्रस्तुत किया स्टार्टअप आइडिया
छात्रों को बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए किस प्रकार निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है.
खगड़िया. नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंगलोर स्थित प्रसिद्ध स्टार्टअप रोबोमंथन के संस्थापक सौरव कुमार ने भाग लिया. उन्होंने छात्रों को अपने अनुभव और सफलता की कहानी सुनाकर प्रेरित किया. बीते गुरुवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने किया. कार्यक्रम का संचालन स्टार्टअप इंचार्ज प्रो. विशाल कुमार चौधरी ने किया. स्टार्टअप समन्वयक रवि कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किये. छात्रों ने कृषि, स्वास्थ्य, तकनीकी नवाचार और पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी और नवीन विचारों को साझा किया. छात्रों के विचारों को सुन मुख्य अतिथि सौरव कुमार ने सराहना की और उन्हें अपने स्टार्टअप की यात्रा के संघर्षों और सफलता की कहानी से अवगत कराया. उन्होंने छात्रों को बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए किस प्रकार निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार सिंह, निशांत कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित सुमन, नित्यानंद कुमार, विवेक सरन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद भी हुआ. जिसमें स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. स्टार्टअप सेल के छात्रों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने आयोजन की हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाया. प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल स्टार्टअप के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया. बल्कि उन्हें अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित भी किया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों के लिए एक नई शुरुआत की नींव रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है