कृषि क्षेत्र में ड्रोन टेक्नोलॉजी के प्रयोग के बारे में अवगत हुए इंजीनियरिंग के विद्यार्थी

बूट कैंप के दौरान छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी के साथ ड्रोन फ्लाइंग की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:40 PM

खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय व सी-डैक पटना एवं ””””””””स्टार्ट-अप सेल के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा छह दिवसीय बूट कैंप रविवार को संपन्न हुआ. बूट कैंप के दौरान छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी के साथ ड्रोन फ्लाइंग की जानकारी दी गयी. सी-डैक पटना के वरिष्ठ निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा ने कहा है कि इस सत्र का उद्देश्य छात्रों के बीच ड्रोन तकनीक के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है. प्रतिभागियों को कृषि क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के बारे में भी जानकारी दी गयी. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की. उन्होंने नयी-नयी तकनीकी को सीखने तथा उनसे दैनिक समस्याओं को हल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. स्टार्टअप सेल प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर विशाल कुमार चौधरी ने भी सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इधर स्टार्ट अप सेल समन्वयक रवि कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया सक्रिय और उत्साही थी. समय समय पर स्टार्ट अप सेल द्वारा इस तरह के आयोजन किए जा रहे है. जिनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version