16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायट में शिक्षकों को दी गयी अंग्रेजी से दोस्ती की ट्रेनिंग

डायट की उपलब्धि का एक छोटा सा कदम है. कोर्स आने वाले समय में लांच किया जाएगा

खगड़िया. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निपुण बिहार के तहत कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी. अंग्रेजी से दोस्ती कोर्स का शुभारंभ डायट के प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने इस कोर्स की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा कि इस कोर्स की ट्रेनिंग ईमानदारी से करें. इस कोर्स का लाभ मिलेगा. आप ट्रेंड होंगे तो बच्चे फरार्टेदार अंग्रेजी बोलेंगे. वहीं वरीय व्याख्याता सह कोर्स समन्वयक व क्रिएटर डॉ. औरंगजेब ने दीक्षा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिन रात मेहनत करके इस कोर्स को बनाया गया. इसके आउटरीच पर विशेष ध्यान दिया जाय. प्रशिक्षण में आए सभी शिक्षक कोर्स को ईमानदारी से पूरा करें. ज्यादा से ज्यादा शिक्षक तक कोर्स की जानकारी दे. कोर्स के बारे फीडबैक भी दें. उन्होंने कहा कि जिले के 1 से 8 वर्ग कक्ष तक में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए यह कोर्स तैयार किया गया है. डायट की उपलब्धि का एक छोटा सा कदम है. कोर्स आने वाले समय में लांच किया जाएगा. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य जिले के कक्षा 1 से 8 वर्ग तक के शिक्षकों को देकर प्रारंभिक स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों को अंग्रेजी बोलने में कोई कठिनाई नहीं हो. जिससे बच्चे के भविष्य में उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके. मौके पर डायट के व्याख्याता लक्ष्मी कुमारी, निभा कुमारी, वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार पंडित, डॉ. मधुश्री, डॉ विक्रांत भास्कर, आईपीएल के सदस्य अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें