असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में घुसकर छात्रों के साथ की मारपीट व तोड़फोड़

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरतापूर्वक ली जा रही है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:59 PM

चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय चौथम में मंगलवार को एक दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने विद्यालय कक्ष में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावे विद्यालय कक्ष में बेंच डेस्क व विद्यालय परिसर में लगे मुख्य गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने 112 की पुलिस टीम को सूचना दी. सूचना के 10 मिनट के अंदर 112 की टीम विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही प्रधानाध्यापक से घटना के बारे में जानकारी ली. प्रभारी प्रधानाध्यापक जयकुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्र से रुपनी करुआ के युवक से कहा सुनी हुई थी. मंगलवार को नौंवी से 11वीं कक्षा का टेस्ट परीक्षा चल रही है. रुपनी के छात्र के साथ कुछ छात्रों ने मारपीट की. तत्पश्चात कुछ देर के बाद एक दर्जन से अधिक युवक विद्यालय परिसर स्थित पठन-पाठन कक्ष में घुसकर कुछ छात्रों के साथ मारपीट की. साथ ही विद्यालय के संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई है. इधर मारपीट से जख्मी छात्र पियुष राज, फरहद रहमानी ने बताया कि अचानक कई संख्या में युवक पहुंचकर मारपीट करने लगा 112 की टीम के एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह ने इसको लेकर प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिए. छात्रों ने कहा कि विद्यालय पठन-पाठन के समय परिसर के बाहर दर्जनों युवक अस्पताल के समीप अनावश्यक रूप से जमावड़ा लगाकर रोजाना समस्या उत्पन्न कर रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरतापूर्वक ली जा रही है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, पंकज कुमार, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version