कस्तुरबा बालिका विद्यालय में हुई निबंध प्रतियोगिता

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को संविधान गौरव अभियान के तहत प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:49 PM

संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खगड़िया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को संविधान गौरव अभियान के तहत प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना कुमारी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता करायी गयी. महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि निबंध प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों व विचारों से रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि मूल रूप से भारत की धरती पर सबका साथ सबका विकास का नारा नरेंद्र मोदी ने दिया है. बाबा साहब को आजादी के 43 साल बाद 1990 में भाजपा के सहयोग से ही भारत रत्न मिला. कहा कि बाबा साहब ने जो हमें नारा दिया है उसमें शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो के बल पर हमें जीवन में आगे बढ़ाना है. मौके पर विद्यालय के शिक्षिका सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version