Loading election data...

पोषण पुनर्वास केंद्र में साफ-सफाई का किया गया मूल्यांकन

सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:15 PM

खगड़िया. सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की गयी. पोषण पुनर्वास केंद्र में उपलब्ध शुद्ध पानी, साफ सफाई और स्वच्छता (वाश) की जांच के दौरान यूनिसेफ की राज्य सलाहकार प्रतिनिधि पल्लवी कुमारी ने शुक्रवार को मूल्यांकन की. उन्होंने कहा कि वाश मूल्यांकन को लेकर यूनिसेफ हमेशा तत्पर रहती है. पोषण पुनर्वास केंद्र का समय-समय पर कार्यरत सभी चिकित्सक व कर्मियों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जाती है. वाश मूल्यांकन के अवसर पर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि बच्चों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक विकास के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों के रहने खाने-पीने की सुविधाएं दी जाती है. बच्चों को खेल-कूद के लिए क्रीड़ा परिसर में आधुनिक खिलौने की भी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि भर्ती बच्चों के परिजनों को भी अन्य सुविधाओं के अलावा उनके माता-पिता को सौ रुपये प्रति दिन भत्ते के रूप में भी दिए जाने का प्रावधान है. वाश मूल्यांकन के अवसर पर पोषण पुनर्वास केंद्र प्रभारी टीकम सिंह योगी, पुष्पेन्द्र सिंह, रतन राम, ममता तिर्की, एएनएम प्रेमा कुमारी, सहायक गोविंद कुमार, रुणा कुमारी, कुक मंजु देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version