घर का भी मुआवजा नहीं दिया गया

घर का भी मुआवजा नहीं दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:47 PM

एसएच 95 चौड़ीकरण के कारण खिरनिया गांव के तीन दर्जन परिवार हो जायेंगे बेघर

घर का भी मुआवजा नहीं दिया गया, किसी के पास नही है प्रयाप्त जमीन

मामला मानसी अंचल के खिरनिया गांव का

प्रतिनिधि, चौथम

मानसी अंचल क्षेत्र अंतर्गत हरदिया पंचायत के वार्ड नंबर चार के खिरनिया गांव में लगभग तीन दर्जन से अधिक परिवार एसएच 95 के दोनों किनारे में घर बनाकर वर्षों से रह रहे थे. सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसके कारण सभी को घर हटाने को कहा जा रहा है, जबकि वर्षों से पूर्वज ही यहां पर घर बनाकर सरकार के मौखिक आदेश पर रह रहे थे. लेकिन अब तक किसी भी लोगों को बासगीत का पर्चा नहीं दिया गया है. इस कारण खिरनियां के लगभग तीन दर्जन परिवार के सैकड़ों लोगों में डर का माहौल बना हुआ है वही खिरनियां गांव के बुजुर्ग महेंद्र चौधरी ने कहा कि वह 1987 से घर बनाकर नेपाल सड़क के किनारे रह रहे हैं. सरकार के मौखिक आदेश पर हमलोग का घर बनवाया गया था, लेकिन आजतक कही भी वासगीत का पर्चा नहीं दिया गया है. वही महेंद्र चौधरी ने कहा कि हमलोग को हटाने से पहले कही बसाया जाय. नहीं तो हमलोग तीन दर्जन परिवार के सैकड़ों लोग सरक पर रहने को मजबूर हो जायेंगे. वही खिरनिया गांव के सिकेन्द्र चौधरी ने कहा की हमलोग को घर से बेघर नहीं करे. हमलोग परिवार बाल बच्चे लेकर कहा जायेंगे. उन्होंने कहा कि हटाने से पहले कही बसाया जाय, ताकि हमलोग घर से बेघर नहीं हुए. वही गांव के मीना देवी,सीता देवी आदि दर्जनों महिला पुरुष कहते है की लगातार छह महीने से दर दर की ठोकर खा रहे हैं कई बार आवदेन देकर बासगीत पर्चा की मांग की, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. वही हरदिया पंचायत के मुखिया विश्वनाथ रजक ने कहा कि मानसी अंचल अधिकारी से बात हुई है आश्वासन मिला है कि जल्द जगह चिन्हित किया जा रहा है.

कहते हैं अंचल अधिकारी

मानसी के सीओ मो अमीर हुसैन ने कहा कि खिरनियां मौजा में जमीन खोज जा रही है. जल्द ही बसाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version