Loading election data...

चारों विधानसभा में मतदान के लिए ईवीएम तैयार, छह को बाजार समिति से होगा डिस्पैच

बाजार समिति में ही ईवीएम का मॉकपॉल किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:39 PM

खगड़िया. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में ईवीएम का कमीशनिंग व मॉकपॉल के बाद गुरुवार को अंतिम रूप से चारों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः अलौली, खगड़िया, बेलदौर तथा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को व्रजगृह में सील कर दिया गया. चारों विधानसभा के लिए तैयार किये गये ईवीएम तथा वीवीपैट को अलग-अलग हॉल में पूरी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मालूम हो कि व्रजगृह को सील करने के पूर्व चारों विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी यानि सदर एसडीओ व डीसीएलआर, गोगरी एसडीओ व डीसीएलआर की मौजूदगी में व्रजगृह में रखे ईवीएम की अंतिम रूप से जांच/भौतिक सत्यापन तथा रजिस्ट्रर से मिलान किया गया. ताकि बूथ पर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो. बाजार समिति में ही ईवीएम का मॉकपॉल किया गया. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी द्वारा बताये गये ईवीएम से मॉकपॉल किया गया.

छह मई को बूथ के लिए डिस्पैच होगा ईवीएम

खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता तथा अलौली विधानसभा क्षेत्र स्थित 1196 मतदान केंद्र पर सात मई को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम व वीवीपैट पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. 6 मई को पीठासीन पदाधिकारी के जरिये सभी बूथों पर ईवीएम को भेजा जायेगा. मालूम हो कि बाजार समिति से सभी मतदान केंद्र के लिए ईवीएम भेजे जायेंगे. बता दें कि छह मई को बाजार समिति से चार विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र के लिए ईवीएम तथा वीवीपैट भेजे जायेंगे, लेकिन सात मई को मतदान के बाद बाजार समिति में छह विधानसभा क्षेत्र कमशः खगड़िया,बेलदौर,परबत्ता, अलौली के साथ-साथ खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में शामिल सिमरी बख्तयारपुर व हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का भी पोल्ड ईवीएम व वीवीपैट जमा होगा.

विधि-व्यवस्था बनाये रखने के किये गये इंतजाम

छह तथा सात मई को बाजार समिति में भीड़/अपरा-तफरी जैसी स्थिति बनी रहेगी. छह मई को 1196 बूथ के लिए ईवीएम व वीवीपैट रवाना किये जायेंगे तथा सात मई को देर शाम से लेकर आधी रात तक सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 1865 बूथ को पोल्ड ईवीएम व वीवीपैट बाजार समिति में जमा होगा. सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त दोनों दिन ईवीएम ले जाने तथा वापस पहुंचाने वालों की भारी भीड़ जमा होगी. इससे निपटने के लिए जिला-प्रशासन द्वारा पहले से ही व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. अलग-अलग विधानसभा के लिए कई ईवीएम वितरण तथा प्राप्ति कांउटर बनाये गये हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

पांच से सात मई तक बाजार समिति रोड पर आवागमन रहेगा बंद

बाजार समिति रोड में पांच से सात मई के बीच चुनाव संबंधी वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि छह मई को बाजार समिति से ही ईवीएम, वीवीपैट व चुनाव सामग्री के साथ सैकड़ों की तदात में छोटे व बड़े वाहन बूथ के लिए रवाना होंगे तथा सात मई को मतदान की समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम आदि के साथ ये वाहन पुनः यहां वापस लौटेगा. ऐसे में बाजार समिति परिसर के साथ-साथ बाहर सड़क पर भी भीड़ रहेगी. जाम की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने के लिए एसडीओ अमित अनुराग ने पांच से सात मई के बीच बाजार समिति की ओर वाहनों के आने पर रोक लगायी है. शहर से आने वाले वाहनों को सूर्य मंदिर के पास तथा सोनमनकी की ओर से आने वाले वाहनों को रोज वड स्कूल के पास रोका जायेगा. शांति, विधी-व्यवस्था बनाए रखने सहित आदेश के अनुपालन के लिए एसडीओ अमित अनुराग ने 27 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा सौ से अधिक पुलिस बल की तैनाती की है.

बाजार समिति परिसर में बनाये गये अस्थायी मेडिकल शिविर

बाजार समिति परिसर में अस्थायी मेडिकल शिविर बनाया गया है, जहां स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गयी है. शिविर में आवश्यक दवाएं उपलब्ध है. उल्लेखनीय है बीते कुई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक है. ऐसे में बाजार समिति में चुनाव कार्य लगे कर्मियों व पदाधिकारी की सुरक्षा के मद्देनजर यहां स्वास्थ्य शिविर बनाया गया है. डीएम अमित कुमार पांडे स्वास्थ्य शिविर पहुंचकर यहां की तैयारी का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version