जनता दरबार में नौ मामले का हुआ निष्पादन
निष्पादित मामले में थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को दिए गए फैसले के अनुसार पालन करने का निर्देश दिया गया है
चौथम. भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सीओ रवि राज व थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल मौजूद रहे. सीओ रवि राज ने बताया की जनता दरबार में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए. जहां आये सभी मामले की सुनवाई की गई. जिसमें दोनों पक्षों की मौजूदगी में नौ मामले का निष्पादन कर दिया गया. जबकि शेष बचे एक आवेदन में दोनों पक्षों को अगले जनता दरबार में सभी कागजात के साथ बुलाया गया है. वहीं निष्पादित मामले में थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को दिए गए फैसले के अनुसार पालन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा की फैसले के विरुद्ध कार्य करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एस आई राकेश कुमार, अंचल कर्मी खुशबू कुमारी, धनंजय कुमार सिंह सहित कई फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है