सड़क सह नाला निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी ने रोका काम
सड़क सह नाला निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी ने रोका काम
बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार स्थित वार्ड नंबर 11 में हो रहे सड़क सह नाला निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने स्थलीय जांच की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क सह नाला निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी की शिकायत की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत योजना से उक्त वार्ड में मोहन भगत के घर से मछली मार्केट होते हुए सत्संग भवन तक बगैर शिलापट्ट लगाए मिट्टी भराई कर सड़क निर्माण कार्य एवं नाली निर्माण में जेसीबी से मिट्टी काटने में बरती जा रही गड़बड़ी की नगर पंचायत समेत जिला के वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी. ग्रामीणों के शिकायत को गंभीरता से लेते गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उक्त स्थल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य में बरती जा रही गड़बड़ी को सही पायी. उक्त निर्माण कार्य में बरती जा रही गड़बड़ी पर नाराजगी जताते कार्यपालक पदाधिकारी ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाते संबंधित जेई का वेतन रोकने की सिफारिश करने की बात की. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जांच में गड़बड़ी मिली है. वही ग्रामीणों की शिकायत पर लापरवाह जेई के वेतन पर रोक लगायी जाऐगी. मौके पर मुन्ना भगत, धनंजय कुमार, जदयू नेता संजय गुप्ता, निरंजन ठाकुर, शंकर साह, प्रतोश साह , पूर्व वार्ड सदस्य पंकज कुमार साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है